15 फिर उसने भीड़ से कहा, “तुम अपनी आँखें खुली रखो और हर तरह के लालच से खुद को बचाए रखो,+ क्योंकि चाहे इंसान के पास बहुत कुछ हो, तो भी उसकी दौलत उसे ज़िंदगी नहीं दे सकती।”+
7 तो फिर हम क्या कहें? क्या कानून में खोट है?* हरगिज़ नहीं! दरअसल अगर कानून न होता, तो मैं पाप के बारे में कभी नहीं जान पाता।+ मिसाल के लिए, अगर कानून यह न कहता, “तू लालच न करना,” तो लालच क्या है यह मैं नहीं जान पाता।+