5 यहोवा ने जैसे तुम्हारे पुरखों से शपथ खाकर कहा था,+ वह तुम्हें कनानी, हित्ती, एमोरी, हिव्वी और यबूसी+ लोगों के देश में ले जाएगा जहाँ दूध और शहद की धाराएँ बहती हैं।+ वहाँ तुम इस महीने यह त्योहार मनाया करना:
8 देखो, यह सारा देश तुम्हारे सामने है। तुम जाओ और इस देश को अपने अधिकार में कर लो जिसके बारे में यहोवा ने शपथ खाकर तुम्हारे पुरखों से कहा था। हाँ, उसने अब्राहम, इसहाक+ और याकूब+ से कहा था कि वह उन्हें और उनके बाद उनके वंश को यह देश देगा।’+