उत्पत्ति 15:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 उस दिन यहोवा ने अब्राम के साथ एक करार किया+ और उससे कहा, “मैं तेरे वंश* को यह देश दूँगा,+ जो मिस्र की नदी से लेकर महानदी फरात तक फैला है,+ निर्गमन 6:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 मुझे वह करार याद है+ और मैंने इसराएलियों का रोना-बिलखना सुना है जिनसे मिस्री गुलामी करवा रहे हैं। निर्गमन 6:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मैं तुम्हें उस देश में ले जाऊँगा, जिसके बारे में मैंने अब्राहम, इसहाक और याकूब से शपथ खाकर वादा किया था* कि मैं यह देश उन्हें दूँगा। और वह देश तुम्हारी जागीर होगा।+ मैं यहोवा हूँ।’”+
18 उस दिन यहोवा ने अब्राम के साथ एक करार किया+ और उससे कहा, “मैं तेरे वंश* को यह देश दूँगा,+ जो मिस्र की नदी से लेकर महानदी फरात तक फैला है,+
8 मैं तुम्हें उस देश में ले जाऊँगा, जिसके बारे में मैंने अब्राहम, इसहाक और याकूब से शपथ खाकर वादा किया था* कि मैं यह देश उन्हें दूँगा। और वह देश तुम्हारी जागीर होगा।+ मैं यहोवा हूँ।’”+