-
गिनती 13:23-27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 जब वे एशकोल घाटी+ पहुँचे, तो वहाँ उन्होंने अंगूर की एक डाली काटी जिसमें अंगूरों का एक बड़ा गुच्छा था। इसे दो आदमियों को एक लंबे डंडे पर उठाकर ले जाना पड़ा। वहाँ से उन्होंने कुछ अनार और अंजीर भी लिए।+ 24 उन्होंने उस जगह का नाम एशकोल* घाटी+ रखा, क्योंकि वे इसराएली आदमी वहीं से अंगूरों का गुच्छा काटकर लाए थे।
25 फिर वे आदमी देश की जासूसी करके 40 दिन+ बाद वापस आ गए। 26 वे मूसा, हारून और इसराएलियों की पूरी मंडली के पास लौट आए जो पारान वीराने के कादेश+ में ठहरे हुए थे। उन्होंने लोगों की पूरी मंडली को देश के बारे में खबर दी और वहाँ से लाए हुए फल दिखाए। 27 उन्होंने मूसा को यह खबर दी: “तूने हमें जिस देश की जासूसी करने भेजा था, वहाँ सचमुच दूध और शहद की धाराएँ बहती हैं।+ ये देखो वहाँ के फल।+
-