-
यहोशू 8:33, 34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
33 सभी इसराएली, उनके मुखिया, उनके अधिकारी और न्यायी दो समूहों में बँटकर लेवी याजकों की तरफ मुँह करके खड़े हुए जो यहोवा के करार का संदूक लिए हुए थे। उस भीड़ में पैदाइशी इसराएलियों के साथ परदेसी भी थे।+ एक समूह गरिज्जीम पहाड़ के सामने खड़ा था और दूसरा एबाल पहाड़ के सामने,+ (ठीक जैसे यहोवा के सेवक मूसा ने आज्ञा दी थी)+ ताकि इसराएल के लोगों को आशीर्वाद दिया जाए। 34 इसके बाद यहोशू ने कानून की किताब में बतायी सारी आशीष+ और शाप+ पढ़कर सुनाए।+
-