-
व्यवस्थाविवरण 18:10-12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 तुममें ऐसा कोई न हो जो अपने बेटे या बेटी को आग में होम करता है,+ ज्योतिषी का काम करता है,+ जादू करता है,+ शकुन विचारता है,+ टोना-टोटका करता है,+ 11 मंत्र फूँककर किसी को काबू में करता है, भविष्य बतानेवाले से पूछताछ करता है,+ मरे हुओं से संपर्क करने का दावा करता है+ या ऐसा दावा करनेवाले से पूछताछ करता है।+ 12 जो कोई ऐसे काम करता है वह यहोवा की नज़र में घिनौना है और इन्हीं घिनौने कामों की वजह से तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन जातियों को तुम्हारे सामने से भगा रहा है।
-