निर्गमन 23:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 इसके अलावा, तुम्हें कटाई का त्योहार* मनाना है, जब तुम्हें अपनी मेहनत से उगायी फसल का पहला फल मिलेगा।+ और साल के आखिर में बटोरने का त्योहार* मनाना, जब तुम खेतों से अपनी मेहनत का फल बटोरकर इकट्ठा करोगे।+ निर्गमन 34:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 तुम गेहूँ की कटाई के वक्त कटाई का त्योहार मनाओगे और फसल से मिलनेवाले पहले अनाज का चढ़ावा चढ़ाओगे। और साल के आखिर में बटोरने का त्योहार* मनाओगे।+ लैव्यव्यवस्था 23:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 सब्त के बादवाले दिन जब तुम अनाज का पूला लाकर देते हो और उसे हिलाकर चढ़ाया जाता है, तो उस दिन से तुम सात सब्त गिनना।+ ये पूरे सात हफ्ते होने चाहिए।
16 इसके अलावा, तुम्हें कटाई का त्योहार* मनाना है, जब तुम्हें अपनी मेहनत से उगायी फसल का पहला फल मिलेगा।+ और साल के आखिर में बटोरने का त्योहार* मनाना, जब तुम खेतों से अपनी मेहनत का फल बटोरकर इकट्ठा करोगे।+
22 तुम गेहूँ की कटाई के वक्त कटाई का त्योहार मनाओगे और फसल से मिलनेवाले पहले अनाज का चढ़ावा चढ़ाओगे। और साल के आखिर में बटोरने का त्योहार* मनाओगे।+
15 सब्त के बादवाले दिन जब तुम अनाज का पूला लाकर देते हो और उसे हिलाकर चढ़ाया जाता है, तो उस दिन से तुम सात सब्त गिनना।+ ये पूरे सात हफ्ते होने चाहिए।