9 जिस दिन तुम अपने खेत में खड़ी फसल पर पहली बार हँसिया चलाओगे, उस दिन से तुम सात हफ्ते गिनना।+ 10 सात हफ्ते बीतने पर तुम अपने परमेश्वर यहोवा के लिए कटाई का त्योहार मनाना।+ तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें जितनी आशीष दी होगी उसके हिसाब से तुम स्वेच्छा-बलि लाकर अर्पित करना।+