-
व्यवस्थाविवरण 12:5-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 इसके बजाय तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे सब गोत्रों को दिए इलाके में से, अपने नाम की महिमा के लिए जो जगह चुनता है और उसे अपना निवास-स्थान ठहराता है, तुम वहीं जाना।+ 6 और अपनी होम-बलियाँ+ और दूसरे बलिदान, अपनी संपत्ति का दसवाँ हिस्सा,+ अपने दान,+ अपनी मन्नत-बलियाँ, स्वेच्छा-बलियाँ+ और गाय-बैलों और भेड़-बकरियों के पहलौठे, सब वहीं पर अर्पित करना।+ 7 वहीं पर तुम अपने घरानों के साथ अपने परमेश्वर यहोवा के सामने भोजन करना+ और अपने सब कामों पर खुशियाँ मनाना,+ क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें आशीष देता है।
-