व्यवस्थाविवरण 32:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 जब परम-प्रधान ने सब जातियों को उनकी विरासत दी,+जब उसने आदम की संतानों* को एक-दूसरे से अलग किया,+तब उसने इसराएलियों की तादाद को ध्यान में रखते हुएसब जातियों की सरहदें तय कीं।+ यहोशू 24:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मैंने इसहाक को दो बेटे दिए, याकूब और एसाव।+ आगे चलकर मैंने एसाव को सेईर पहाड़ का इलाका दिया कि वह उसकी जागीर बन जाए।+ और याकूब और उसके बेटे मिस्र चले गए।+ प्रेषितों 17:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 उसने एक ही इंसान से+ सारे राष्ट्र बनाए कि वे पूरी धरती पर रहें+ और उनका वक्त ठहराया और उनके रहने की हदें तय कीं+
8 जब परम-प्रधान ने सब जातियों को उनकी विरासत दी,+जब उसने आदम की संतानों* को एक-दूसरे से अलग किया,+तब उसने इसराएलियों की तादाद को ध्यान में रखते हुएसब जातियों की सरहदें तय कीं।+
4 मैंने इसहाक को दो बेटे दिए, याकूब और एसाव।+ आगे चलकर मैंने एसाव को सेईर पहाड़ का इलाका दिया कि वह उसकी जागीर बन जाए।+ और याकूब और उसके बेटे मिस्र चले गए।+
26 उसने एक ही इंसान से+ सारे राष्ट्र बनाए कि वे पूरी धरती पर रहें+ और उनका वक्त ठहराया और उनके रहने की हदें तय कीं+