23तुम ऐसी कोई खबर न फैलाना जो सच नहीं है।+ जब कोई दुष्ट किसी का बुरा करने के इरादे से तुम्हें उसके खिलाफ गवाही देने को कहता है, तो तुम उसका साथ मत देना।+
13 फिर दो निकम्मे आदमी आए और नाबोत के सामने बैठ गए। वे सब लोगों के सामने नाबोत के खिलाफ यह गवाही देने लगे, “नाबोत ने परमेश्वर और राजा की निंदा की है!”+ इसके बाद नाबोत को शहर से बाहर ले जाया गया और उसे पत्थरों से मार डाला गया।+