23 लेकिन अगर माँ या बच्चे की मौत हो जाती है, तो उसकी जान के बदले गुनहगार की जान ली जाए।+ 24 या अगर गहरी चोट लगती है तो उसके लिए भी गुनहगार से बराबर का बदला लिया जाए, आँख के बदले आँख, दाँत के बदले दाँत, हाथ के बदले हाथ, पैर के बदले पैर,+ 25 जलाने के बदले जलाना, घाव के बदले घाव और मार के बदले मार।