24 या अगर गहरी चोट लगती है तो उसके लिए भी गुनहगार से बराबर का बदला लिया जाए, आँख के बदले आँख, दाँत के बदले दाँत, हाथ के बदले हाथ, पैर के बदले पैर,+25 जलाने के बदले जलाना, घाव के बदले घाव और मार के बदले मार।
20 अगर उसने दूसरे की हड्डी तोड़ी है तो उसकी भी हड्डी तोड़ी जाए, उसी तरह आँख के बदले आँख, दाँत के बदले दाँत या उसने जो भी चोट पहुँचायी है, वही चोट उसे दी जाए।+
21 ऐसा बुरा काम करनेवाले पर तुम* बिलकुल तरस न खाना।+ उससे तुम बराबर का बदला लेना, जान के बदले जान, आँख के बदले आँख, दाँत के बदले दाँत, हाथ के बदले हाथ और पैर के बदले पैर।+