व्यवस्थाविवरण 8:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 तुम्हारा दिल अच्छी तरह जानता है कि जैसे एक पिता अपने बेटे को सुधारता है, वैसे ही तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें सुधारता रहा।+ नीतिवचन 13:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 जो अपने बेटे पर छड़ी* नहीं चलाता, वह उससे नफरत करता है,+मगर जो उससे प्यार करता है, वह उसे सुधारने से पीछे नहीं हटता।*+ नीतिवचन 19:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 जब तक तेरे बेटे के सुधरने की उम्मीद है उसे सिखा,+उसकी मौत के लिए ज़िम्मेदार मत बन।*+ नीतिवचन 23:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 अपने लड़के* को सिखाने से पीछे मत हट,+ अगर तू उसे छड़ी भी मारे तो वह मरेगा नहीं। इब्रानियों 12:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 यही नहीं, हमारे पिता भी हमें सुधारा करते थे और हम उनका आदर करते थे। तो क्या हमें उस पिता के, जिसने हमें पवित्र शक्ति से जीवन दिया है, और भी ज़्यादा अधीन नहीं रहना चाहिए ताकि हम जीते रहें?+
5 तुम्हारा दिल अच्छी तरह जानता है कि जैसे एक पिता अपने बेटे को सुधारता है, वैसे ही तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें सुधारता रहा।+
24 जो अपने बेटे पर छड़ी* नहीं चलाता, वह उससे नफरत करता है,+मगर जो उससे प्यार करता है, वह उसे सुधारने से पीछे नहीं हटता।*+
9 यही नहीं, हमारे पिता भी हमें सुधारा करते थे और हम उनका आदर करते थे। तो क्या हमें उस पिता के, जिसने हमें पवित्र शक्ति से जीवन दिया है, और भी ज़्यादा अधीन नहीं रहना चाहिए ताकि हम जीते रहें?+