-
यशायाह 56:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 क्योंकि यहोवा कहता है, “जो नपुंसक मेरे ठहराए हुए सब्त मनाते हैं, वे वही करते हैं जो मुझे पसंद है और मेरा करार थामे रहते हैं,
5 मैं उन्हें अपने घर में, अपनी चारदीवारी के अंदर एक जगह* और एक नाम दूँगा,
जो बेटे-बेटियों के होने से कहीं बढ़कर होगा।
मैं उन्हें ऐसा नाम दूँगा जो हमेशा कायम रहेगा,
ऐसा नाम जो कभी नहीं मिटेगा।
-