निर्गमन 23:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 तुम अपने बीच रहनेवाले किसी गरीब के मुकदमे की सुनवाई करते वक्त गलत फैसला सुनाकर अन्याय मत करना।+ 2 इतिहास 19:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 और उनसे कहा, “तुम जो न्याय करते हो उस पर ध्यान दो क्योंकि तुम इंसान की तरफ से नहीं, यहोवा की तरफ से न्याय करते हो। और जब तुम फैसला सुनाते हो तो वह तुम्हारे साथ रहता है।+ नीतिवचन 17:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 दुष्ट को निर्दोष ठहरानेवाले और नेक को दोषी ठहरानेवाले,+दोनों से यहोवा घिन करता है। नीतिवचन 31:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 चुप मत रहना पर सच्चा न्याय करना,दीन-दुखियों और गरीबों को उनका हक दिलाना।*+
6 और उनसे कहा, “तुम जो न्याय करते हो उस पर ध्यान दो क्योंकि तुम इंसान की तरफ से नहीं, यहोवा की तरफ से न्याय करते हो। और जब तुम फैसला सुनाते हो तो वह तुम्हारे साथ रहता है।+