7 मगर यहूदा का पहलौठा एर यहोवा की नज़र में दुष्ट था, इसलिए यहोवा ने उसे मार डाला। 8 तब यहूदा ने अपने दूसरे बेटे ओनान से कहा, “तू देवर-भाभी विवाह के रिवाज़ के मुताबिक अपने भाई की विधवा से शादी कर और अपने भाई का वंश चला।”+
5 तब बोअज़ ने कहा, “मगर तुझे यह ज़मीन सिर्फ नाओमी से नहीं बल्कि उसके बेटे की विधवा मोआबी रूत से भी खरीदनी होगी। इस तरह ज़मीन पर उस मरे हुए आदमी का नाम बना रहेगा।”+
19 “गुरु, मूसा ने हमारे लिए लिखा है कि अगर कोई आदमी बेऔलाद मर जाए और अपनी पत्नी छोड़ जाए, तो उसके भाई को चाहिए कि वह अपने मरे हुए भाई की पत्नी से शादी कर ले और अपने भाई के लिए औलाद पैदा करे।+