9 मगर ओनान जानता था कि उसके भाई की विधवा से उसका जो बच्चा होगा वह उसका अपना नहीं कहलाएगा।+ इसलिए अपने भाई की विधवा से संबंध रखते वक्त उसने अपना वीर्य धरती पर गिरा दिया, क्योंकि वह अपने भाई के लिए कोई संतान नहीं पैदा करना चाहता था।+
10 साथ ही, मैं महलोन की विधवा मोआबी रूत को भी अपनी पत्नी बनाता हूँ ताकि उस मरे हुए आदमी की ज़मीन पर उसका नाम बना रहे।+ और उसका नाम अपने भाइयों और शहर के लोगों के बीच से* मिट न जाए। आज तुम सब इस बात के गवाह हो।”+