-
व्यवस्थाविवरण 14:28, 29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
28 हर तीन साल के आखिर में तुम तीसरे साल की उपज का पूरा-का-पूरा दसवाँ हिस्सा अपने शहरों में ही जमा करना।+ 29 तब तुम्हारे शहरों में रहनेवाले लेवी, जिन्हें तुम्हारे साथ ज़मीन का कोई भाग या विरासत नहीं दी गयी है, साथ ही तुम्हारे बीच रहनेवाले परदेसी, अनाथ* और विधवाएँ आकर उस भंडार में से लेंगे और जी-भरकर खाएँगे+ और तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे हर काम पर आशीष देगा।+
-