लैव्यव्यवस्था 26:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 मैं तुम्हारे यहाँ खाने की ऐसी तंगी फैला दूँगा*+ कि दस औरतों के रोटी सेंकने के लिए एक तंदूर काफी होगा और तुम्हें रोटी तौल-तौलकर बाँटी जाएगी।+ तुम रोटी खाओगे तो सही, मगर तुम्हारी भूख नहीं मिटेगी।+ यिर्मयाह 15:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 तुमने अपने सभी इलाकों में जितने पाप किए हैं,उनकी वजह से मैं तुम्हारी दौलत और तुम्हारा खज़ाना लूट में दे दूँगा,+बिना दाम लिए दे दूँगा।
26 मैं तुम्हारे यहाँ खाने की ऐसी तंगी फैला दूँगा*+ कि दस औरतों के रोटी सेंकने के लिए एक तंदूर काफी होगा और तुम्हें रोटी तौल-तौलकर बाँटी जाएगी।+ तुम रोटी खाओगे तो सही, मगर तुम्हारी भूख नहीं मिटेगी।+
13 तुमने अपने सभी इलाकों में जितने पाप किए हैं,उनकी वजह से मैं तुम्हारी दौलत और तुम्हारा खज़ाना लूट में दे दूँगा,+बिना दाम लिए दे दूँगा।