39 इसलिए आज यह बात जान लो और अपने दिल में बिठा लो कि ऊपर आसमान में और नीचे धरती पर सिर्फ यहोवा ही सच्चा परमेश्वर है।+ उसके सिवा और कोई परमेश्वर नहीं।+
“हे यहोवा, हमारे पुरखों के परमेश्वर, क्या स्वर्ग में तू ही परमेश्वर नहीं है?+ क्या राष्ट्रों के सब राज्यों पर तेरा ही अधिकार नहीं है?+ तेरे हाथ में शक्ति और ताकत है और कोई तेरे खिलाफ खड़ा नहीं हो सकता।+
35 उसके सामने धरती के निवासी कुछ भी नहीं हैं। वह आकाश की सेना और धरती के निवासियों के साथ वही करता है जो उसकी मरज़ी के मुताबिक है। उसे कोई रोक नहीं सकता,*+ न ही उससे कह सकता है, ‘यह तूने क्या किया?’+