19 मगर यूसुफ का पिता उसकी बात मानने से इनकार करता रहा। उसने कहा, “मैं जानता हूँ बेटे, मैं जानता हूँ। इससे भी एक बड़ी और महान जाति बनेगी। मगर इसका यह छोटा भाई इससे भी महान होगा+ और इसके वंश के लोग इतने बेशुमार होंगे कि वे कई जातियों के बराबर होंगे।”+
37 ये सभी एप्रैम के बेटों के घराने थे। उनमें से जितनों के नाम लिखे गए उनकी गिनती 32,500 थी।+ ये सभी यूसुफ के बेटे थे जिनके नाम पर उनके अपने-अपने घराने निकले।