20जब तुम अपने दुश्मनों से युद्ध करने जाओगे और देखोगे कि उनके पास घोड़े और रथ हैं और उनके सैनिक तुमसे ज़्यादा हैं, तो तुम उनसे डर मत जाना क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे साथ है, जो तुम्हें मिस्र से बाहर लाया है।+
6 तुम हिम्मत से काम लेना और हौसला रखना।+ उन जातियों से बिलकुल न डरना और न ही उनसे खौफ खाना+ क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे साथ चलेगा। वह तुम्हारा साथ कभी नहीं छोड़ेगा और न ही तुम्हें त्यागेगा।”+
6 और लबानोन+ से लेकर मिस्रपोत-मैम+ में रहनेवाले पहाड़ी प्रदेश के लोगों का और सीदोनियों+ का सारा इलाका। मैं यहाँ रहनेवाले सब लोगों को इसराएलियों के सामने से खदेड़ दूँगा।+ तू बस इस देश को इसराएलियों में बाँट देना, जैसा मैंने तुझे आज्ञा दी थी ताकि यह उनकी विरासत ठहरे।+