24 वह उनके राजाओं को तुम्हारे हाथ में दे देगा+ और तुम धरती से* उनका नाम मिटा दोगे।+ उनमें से कोई भी तुम्हारे खिलाफ नहीं उठेगा+ और तुम उन सबका नाश कर दोगे।+
25 कोई भी तुम्हारे खिलाफ खड़ा होने की जुर्रत नहीं करेगा।+ तुम उस देश में जहाँ-जहाँ कदम रखोगे, तुम्हारा परमेश्वर यहोवा वहाँ के लोगों में ऐसा खौफ फैला देगा कि वे तुमसे डरेंगे,+ ठीक जैसे उसने तुमसे वादा किया है।