-
गिनती 32:20-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 मूसा ने उनसे कहा, “तुम हथियार लेकर यहोवा के सामने युद्ध करने जाओ।+ 21 तुममें से हर कोई हथियार बाँधकर यहोवा के सामने यरदन पार जाए और उसके दुश्मनों से तब तक लड़े जब तक कि वह उन्हें भगा नहीं देता+ 22 और पूरा देश यहोवा के सामने इसराएलियों के अधिकार में नहीं आ जाता।+ इसके बाद तुम यहाँ लौट सकते हो+ और तब तुम यहोवा और इसराएलियों के सामने दोषी नहीं ठहरोगे। और तब यहोवा के सामने यह इलाका तुम्हारे अधिकार में हो जाएगा।+
-
-
गिनती 32:25-29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 गाद और रूबेन के बेटों ने मूसा से कहा, “मालिक, तूने जो आज्ञा दी है हम वैसा ही करेंगे। 26 हमारे बीवी-बच्चे और हमारी भेड़-बकरियाँ और सभी पालतू जानवर गिलाद के शहरों में रहेंगे।+ 27 मगर तेरे ये सेवक नदी के उस पार जाएँगे। हम सब हथियार बाँधकर यहोवा के सामने युद्ध करने जाएँगे,+ ठीक जैसे तूने आज्ञा दी है।”
28 तब मूसा ने उनके बारे में एलिआज़र याजक, नून के बेटे यहोशू और इसराएल के गोत्रों के कुलों के मुखियाओं को यह आज्ञा दी: 29 “अगर गाद और रूबेन के बेटे तुम्हारे साथ मिलकर यरदन के उस पार जाते हैं और उनमें से हर कोई हथियार बाँधकर यहोवा के सामने युद्ध करता है और तुम सब उस देश पर कब्ज़ा कर लेते हो, तो तुम गिलाद का इलाका उनके अधिकार में कर देना।+
-