-
यहोशू 13:2-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 जो इलाके रह गए हैं, वे ये हैं:+ पलिश्तियों और गशूरियों+ का सारा इलाका 3 (जो मिस्र के पूरब में* नील नदी की धारा* से लेकर उत्तर में एक्रोन की सीमा तक फैला है। इसे कनानी इलाका माना जाता था)।+ इसमें गाज़ा, अशदोद,+ अश्कलोन,+ गत+ और एक्रोन+ में रहनेवालों के इलाके भी आते हैं, जिन पर पलिश्तियों के पाँच सरदारों+ का राज है। अव्वी लोगों+ का इलाका 4 जो दक्षिण में पड़ता है, कनानियों का सारा इलाका, और माराह जो सीदोनियों+ के इलाके में आता है और दूर अपेक तक का इलाका जो एमोरियों की सरहद के पास है, 5 गबाली लोगों+ का इलाका और पूरब की तरफ लबानोन का सारा इलाका जो हेरमोन पहाड़ के नीचे बालगाद से लेकर लेबो-हमात+ तक है 6 और लबानोन+ से लेकर मिस्रपोत-मैम+ में रहनेवाले पहाड़ी प्रदेश के लोगों का और सीदोनियों+ का सारा इलाका। मैं यहाँ रहनेवाले सब लोगों को इसराएलियों के सामने से खदेड़ दूँगा।+ तू बस इस देश को इसराएलियों में बाँट देना, जैसा मैंने तुझे आज्ञा दी थी ताकि यह उनकी विरासत ठहरे।+
-