16 यहोशू ने ये सारे इलाके जीत लिए: यहूदा का पहाड़ी प्रदेश, पूरा नेगेब,+ पूरा गोशेन प्रदेश, शफेलाह,+ अराबा,+ इसराएल का पहाड़ी प्रदेश और उसका निचला हिस्सा।
44 जैसे यहोवा ने उनके पुरखों से वादा किया था,+ उसने इसराएलियों को चारों तरफ से चैन दिया और उनका एक भी दुश्मन उनके खिलाफ खड़ा न रह सका।+ यहोवा ने उनके सब दुश्मनों को उनके हाथ कर दिया।+