29 तुम सब इसी वीराने में ढेर हो जाओगे।+ तुममें से जितनों की उम्र 20 साल या उससे ज़्यादा है और जिनके नाम लिखे गए हैं वे सब लोग, हाँ, जितनों ने मेरे खिलाफ कुड़कुड़ाया है वे सब-के-सब मारे जाएँगे।+
65 क्योंकि यहोवा ने उन लोगों के बारे में कहा था, “ये लोग वीराने में ही मर जाएँगे।”+ इसलिए इस वक्त तक उन आदमियों में से यपुन्ने के बेटे कालेब और नून के बेटे यहोशू को छोड़ कोई भी ज़िंदा नहीं बचा।+
14 कादेश-बरने से पैदल सफर शुरू करने से लेकर जेरेद घाटी पार करने तक हमें 38 साल लगे। उस वक्त तक इसराएलियों में से सैनिकों की पूरी पीढ़ी मिट चुकी थी, ठीक जैसे यहोवा ने शपथ खाकर उनसे कहा था।+