45 जितने इसराएली आदमियों की उम्र 20 साल या उससे ज़्यादा थी और जो इसराएल की सेना में काम करने के योग्य थे, उन सबके नाम उनके अपने-अपने पिता के कुल के मुताबिक लिखे गए। 46 जितने आदमियों के नाम लिखे गए उनकी कुल गिनती 6,03,550 थी।+
5 तुम यह सब पहले से जानते हो, फिर भी मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता हूँ कि हालाँकि यहोवा* ने अपने लोगों को मिस्र देश से छुड़ाया था,+ फिर भी बाद में जिन लोगों ने विश्वास नहीं किया उन्हें उसने नाश कर दिया।+