16 उन्होंने पराए देवताओं की पूजा करके उसका क्रोध भड़काया,+
वे अपनी घिनौनी चीज़ों से उसे गुस्सा दिलाते रहे।+
17 वे परमेश्वर के लिए नहीं, दुष्ट स्वर्गदूतों के लिए बलि चढ़ाते थे,+
ऐसे देवताओं के लिए जिन्हें वे नहीं जानते थे,
नए-नए देवताओं के लिए जो अभी-अभी प्रकट हुए हैं,
जिन्हें तुम्हारे बाप-दादे नहीं जानते थे।