14 जब तुम उस देश में दाखिल होगे जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें देनेवाला है और उसे अपने कब्ज़े में करके वहाँ रहने लगोगे और कहोगे, ‘चलो, हम भी आस-पास की सब जातियों की तरह अपने लिए एक राजा ठहराते हैं,’+
7 यहोवा ने शमूएल से कहा, “लोगों ने तुझसे जो गुज़ारिश की है, तू वही कर क्योंकि उन्होंने तुझे नहीं, मुझे ठुकराया है। उन्होंने मुझे अपना राजा मानने से इनकार कर दिया है।+