-
न्यायियों 14:11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 जब शिमशोन दावत में आया तो 30 आदमियों से कहा गया कि वे दूल्हे के साथ-साथ रहें।
-
-
न्यायियों 15:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 कुछ समय बाद, गेहूँ की कटाई का वक्त आया और शिमशोन अपनी पत्नी से मिलने गया। वह अपने साथ बकरी का एक बच्चा ले गया। उसने कहा, “मैं अपनी पत्नी के कमरे* में जाना चाहता हूँ।” लेकिन लड़की के पिता ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। 2 उसने शिमशोन से कहा, “मैंने सोचा कि तू मेरी लड़की से नफरत करने लगा है,+ इसलिए मैंने उसकी शादी उस आदमी से करवा दी जो दावत में तेरा साथी था।+ मेरी मान, तू उसकी छोटी बहन से शादी कर ले, वह उससे ज़्यादा खूबसूरत है।”
-