रूत 2:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 नाओमी के पति एलीमेलेक का एक रिश्तेदार था, जो उसी के कुल से था। उसका नाम था बोअज़।+ वह एक अमीर आदमी था। रूत 2:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 नाओमी ने अपनी बहू से कहा, “यहोवा उसे आशीष दे। सचमुच, परमेश्वर जीवितों और मरे हुओं के लिए अपने अटल प्यार का सबूत देना कभी नहीं छोड़ता।”+ नाओमी ने यह भी कहा, “वह आदमी हमारा रिश्तेदार है+ और हमारे छुड़ानेवालों में से एक है।”+
2 नाओमी के पति एलीमेलेक का एक रिश्तेदार था, जो उसी के कुल से था। उसका नाम था बोअज़।+ वह एक अमीर आदमी था।
20 नाओमी ने अपनी बहू से कहा, “यहोवा उसे आशीष दे। सचमुच, परमेश्वर जीवितों और मरे हुओं के लिए अपने अटल प्यार का सबूत देना कभी नहीं छोड़ता।”+ नाओमी ने यह भी कहा, “वह आदमी हमारा रिश्तेदार है+ और हमारे छुड़ानेवालों में से एक है।”+