-
1 शमूएल 6:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 उन्होंने कहा, “अगर तुम इसराएल के परमेश्वर यहोवा के करार का संदूक वापस भेजना चाहते हो, तो उसके साथ चढ़ावा ज़रूर भेजना। तुम उस परमेश्वर को संदूक लौटाते वक्त एक दोष-बलि ज़रूर भेजना।+ तब जाकर तुम्हारी बीमारी ठीक होगी और तुम्हें पता चलेगा कि उसने क्यों तुम पर कहर ढाना बंद नहीं किया।” 4 फिर पलिश्तियों ने पूछा, “हम दोष-बलि में उसे क्या भेजें?” उन्होंने कहा, “पलिश्तियों के सरदारों की गिनती+ के हिसाब से तुम बवासीर के आकार में सोने की पाँच प्रतिमाएँ और सोने के पाँच चूहे भेजना, क्योंकि तुम्हारे सरदार और तुम सब एक ही तरह के कहर से पीड़ित हो।
-