-
1 शमूएल 6:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 यहोवा का संदूक लेकर गाड़ी पर रखना और उसके साथ एक बक्से में सोने की प्रतिमाएँ रखना, जो तुम दोष-बलि के लिए दोगे।+ फिर उस गाड़ी को रवाना कर देना। 9 और तुम देखना कि गाड़ी किधर जाती है। अगर वह बेत-शेमेश+ जानेवाली सड़क पर जाए जहाँ से संदूक लाया गया है, तो जान लेना कि हम पर यह बड़ी मुसीबत इसराएल का परमेश्वर ही लाया है। लेकिन अगर गाड़ी उधर नहीं जाती, तो हम जान जाएँगे कि यह कहर उसकी वजह से नहीं है बल्कि यह एक इत्तफाक है।”
-