-
2 राजा 6:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 अगले दिन जब वह आदमी जो सच्चे परमेश्वर के सेवक, एलीशा की सेवा करता था, सुबह-सुबह उठा और बाहर गया, तो उसने देखा कि घोड़ों और युद्ध-रथों समेत एक बड़ी सेना शहर को घेरे हुए है। वह फौरन एलीशा के पास जाकर कहने लगा, “मालिक, मालिक, अब हम क्या करें?” 16 मगर एलीशा ने कहा, “घबरा मत!+ उनके साथ जितने हैं उनसे कहीं ज़्यादा हमारे साथ हैं।”+
-
-
2 इतिहास 14:11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 फिर आसा ने अपने परमेश्वर यहोवा को यह कहकर पुकारा,+ “हे यहोवा, तू जिन लोगों की मदद करना चाहता है, उनकी मदद ज़रूर कर सकता है, फिर चाहे वे गिनती में ज़्यादा हों या उनके पास ताकत न हो।+ हे हमारे परमेश्वर यहोवा, हमारी मदद कर क्योंकि हमने तुझ पर भरोसा किया है+ और तेरे नाम से हम इस विशाल सेना का मुकाबला करने आए हैं।+ हे यहोवा, तू हमारा परमेश्वर है। नश्वर इंसान को तुझ पर जीत हासिल करने न दे।”+
-