10 जब फिरौन इसराएलियों के करीब आ पहुँचा तो उन्होंने नज़र उठाकर देखा कि मिस्री उनका पीछा करते हुए चले आ रहे हैं। इसराएली डर के मारे थर-थर काँपने लगे और बचाव के लिए यहोवा को पुकारने लगे।+
20 उन्होंने युद्ध में परमेश्वर से मदद माँगी थी और परमेश्वर ने उनकी बिनती सुनकर उनकी मदद की क्योंकि उन्होंने उस पर भरोसा किया था।+ परमेश्वर ने हगरी लोगों और उनके साथवाले सभी लोगों को उनके हाथ में कर दिया।