3 इन राष्ट्रों में ये लोग शामिल थे: पलिश्तियों के पाँच सरदार,+ सारे कनानी, सीदोनी+ और वे सभी हिव्वी+ जो लबानोन के पहाड़ों+ में बाल-हेरमोन पर्वत से लेकर लेबो-हमात तक रहते थे।+
16 “कल इसी समय मैं बिन्यामीन के इलाके के रहनेवाले एक आदमी को तेरे पास भेजूँगा।+ तू उसका अभिषेक करके उसे मेरी प्रजा इसराएल का अगुवा ठहराना।+ वह मेरे लोगों को पलिश्तियों के हाथ से बचाएगा। मैंने देखा है कि मेरे लोग कैसी दुख-तकलीफें झेल रहे हैं और मैंने उनका रोना-बिलखना सुना है।”+
52 शाऊल जब तक जीया तब तक उसके और पलिश्तियों के बीच घमासान युद्ध होता रहा।+ शाऊल जब भी किसी ताकतवर या बहादुर आदमी को देखता तो उसे अपनी सेना में भरती कर लेता था।+