8 फिर उसने ताँबे का हौद+ और उसके लिए ताँबे की टेक बनायी। इन्हें बनाने के लिए उसने उन औरतों के आईने* इस्तेमाल किए जो भेंट के तंबू के द्वार पर ठहराए गए इंतज़ाम के मुताबिक सेवा करती थीं।
6 उन्हें अपने परमेश्वर के लिए पवित्र बने रहना चाहिए+ और अपने परमेश्वर के नाम का अपमान नहीं करना चाहिए,+ क्योंकि वे यहोवा के लिए आग में बलियाँ यानी अपने परमेश्वर के लिए भोजन अर्पित करने का काम करते हैं। इसलिए उन्हें पवित्र बने रहना है।+