23 मगर पंखवाले बाकी सभी कीट-पतंगे जो झुंड में उड़ते हैं और जिनके चार पैर होते हैं, वे तुम्हारे लिए घिनौने हों। 24 उन्हें खाने से तुम अशुद्ध हो जाओगे। जो कोई ऐसे मरे हुए कीट-पतंगों को छूता है वह शाम तक अशुद्ध रहेगा।+
4 अगर एक आदमी का रिसाव होता है तो वह जिस बिस्तर पर लेटता है या जिस चीज़ पर बैठता है, वह बिस्तर या चीज़ अशुद्ध हो जाएगी। 5 जो कोई उसका बिस्तर छूता है, उसे अपने कपड़े धोने चाहिए और नहाना चाहिए। वह शाम तक अशुद्ध रहेगा।+
16 अगर कोई बाहर मैदान में तलवार से मारे हुए किसी इंसान को छूता है या किसी लाश को या किसी मरे हुए की हड्डी या कब्र को छूता है, तो वह सात दिन तक अशुद्ध रहेगा।+