9 तब सरूयाह के बेटे अबीशै+ ने राजा से कहा, “इसकी यह मजाल कि मेरे मालिक राजा को शाप दे?+ यह तो मरे हुए कुत्ते के समान है।+ तू हुक्म दे तो मैं जाकर उसका सिर काट डालूँ।”+
5 फिर राजा ने योआब, अबीशै और इत्तै को यह आदेश दिया, “तुम लोग मेरी खातिर जवान अबशालोम के साथ नरमी से पेश आना।”+ जब राजा ने सभी सेनापतियों को अबशालोम के बारे में यह आदेश दिया तो सारे सैनिक सुन रहे थे।
18 अबीशै,+ जो योआब का भाई और सरूयाह का बेटा था,+ तीन और योद्धाओं का अधिकारी था। उसने अपने भाले से 300 से भी ज़्यादा दुश्मनों को मार गिराया था। वह भी उन तीन योद्धाओं जितना मशहूर था।+