6 इसके बाद दाविद ने अहीमेलेक से जो हित्ती+ था और अबीशै+ से जो सरूयाह+ का बेटा और योआब का भाई था, पूछा, “मेरे साथ शाऊल की छावनी में कौन चलेगा?” अबीशै ने कहा, “मैं तेरे साथ चलूँगा।”
17 मगर तभी सरूयाह का बेटा अबीशै+ दाविद की मदद के लिए आ गया+ और उसने पलिश्ती पर वार करके उसे मार डाला। तब दाविद के आदमियों ने शपथ खाकर कहा: “हम तुझे फिर कभी अपने साथ युद्ध में नहीं आने देंगे।+ ऐसा न हो कि इसराएल का दीया बुझ जाए!”+