36 उसके बेटे को मैं एक गोत्र दूँगा ताकि मेरे सेवक दाविद का दीया मेरे सामने यरूशलेम में हमेशा जलता रहे,+ उस शहर में जिसे मैंने इसलिए चुना है कि मेरा नाम उससे जुड़ा रहे।
4 फिर भी दाविद के परमेश्वर यहोवा ने दाविद की खातिर+ यरूशलेम में उसका दीया जलने दिया।+ परमेश्वर ने उसके बेटे को राजा ठहराया और यरूशलेम को बने रहने दिया।
19 फिर भी यहोवा ने अपने सेवक दाविद की खातिर यहूदा राज का नाश नहीं करना चाहा।+ उसने दाविद से वादा किया था कि उसका और उसके बेटों का दीया हमेशा जलता रहेगा।+