वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • 2 शमूएल 7:8
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 8 तू मेरे सेवक दाविद से कहना, ‘सेनाओं का परमेश्‍वर यहोवा कहता है, “मैं तुझे चरागाहों से ले आया था जहाँ तू भेड़ों की देखभाल करता था+ और तुझे अपनी प्रजा इसराएल का अगुवा बनाया।+

  • 2 शमूएल 7:12
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 12 जब तेरी उम्र पूरी हो जाएगी+ और तेरी मौत हो जाएगी* तो मैं तेरे वंश* को, तेरे अपने बेटे को* खड़ा करूँगा और उसका राज मज़बूती से कायम करूँगा।+

  • भजन 89:33-37
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 33 मगर मैं उससे प्यार* करना कभी नहीं छोड़ूँगा,+

      न ही अपने वादे से मुकरकर झूठा साबित होऊँगा।*

      34 मैं अपना करार नहीं तोड़ूँगा,+

      न ही अपनी ज़बान बदलूँगा।+

      35 अपनी पवित्रता की शपथ खाकर जब मैंने दाविद से एक बार कह दिया,

      तो मैं उससे कभी झूठ नहीं बोलूँगा।+

      36 उसका वंश* सदा बना रहेगा,+

      उसकी राजगद्दी मेरे सामने सूरज की तरह सदा कायम रहेगी।+

      37 वह चाँद की तरह सदा तक मज़बूती से कायम रहेगी,

      जो आसमान में एक विश्‍वासयोग्य गवाह जैसा है।” (सेला )

  • यशायाह 37:35
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 35 मैं अपने नाम की खातिर और अपने सेवक दाविद की खातिर+

      इस शहर की रक्षा करूँगा,+ इसे बचाऊँगा।’”+

  • यिर्मयाह 33:20, 21
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 20 “यहोवा कहता है, ‘मैंने दिन और रात के बारे में जो करार किया है उसे अगर तुम तोड़ सको ताकि दिन और रात अपने-अपने समय पर न हों,+ 21 तो ही अपने सेवक दाविद से किया मेरा करार टूट सकेगा+ ताकि उसकी राजगद्दी पर बैठने के लिए उसका कोई बेटा न रहे+ और उन लेवी याजकों से किया करार भी टूट सकेगा जो मेरे सेवक हैं।+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें