2 शमूएल 7:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 मैं उससे प्यार* करना कभी नहीं छोड़ूँगा, जैसे मैंने शाऊल से करना छोड़ दिया था जो तुझसे पहले था।+ 1 राजा 11:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 मगर मैं अपने सेवक दाविद की खातिर+ और यरूशलेम की खातिर, जिसे मैंने इसराएल के सभी गोत्रों में से चुना है,+ एक गोत्र सुलैमान का ही रहने दूँगा।+ 1 राजा 11:36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 36 उसके बेटे को मैं एक गोत्र दूँगा ताकि मेरे सेवक दाविद का दीया मेरे सामने यरूशलेम में हमेशा जलता रहे,+ उस शहर में जिसे मैंने इसलिए चुना है कि मेरा नाम उससे जुड़ा रहे।
32 मगर मैं अपने सेवक दाविद की खातिर+ और यरूशलेम की खातिर, जिसे मैंने इसराएल के सभी गोत्रों में से चुना है,+ एक गोत्र सुलैमान का ही रहने दूँगा।+
36 उसके बेटे को मैं एक गोत्र दूँगा ताकि मेरे सेवक दाविद का दीया मेरे सामने यरूशलेम में हमेशा जलता रहे,+ उस शहर में जिसे मैंने इसलिए चुना है कि मेरा नाम उससे जुड़ा रहे।