18 अबीशै,+ जो योआब का भाई और सरूयाह का बेटा था,+ तीन और योद्धाओं का अधिकारी था। उसने अपने भाले से 300 से भी ज़्यादा दुश्मनों को मार गिराया था। वह भी उन तीन योद्धाओं जितना मशहूर था।+ 19 हालाँकि वह उन तीन योद्धाओं से ज़्यादा कुशल था और उनका मुखिया था, फिर भी वह पहले तीन सूरमाओं के बराबर नहीं पहुँचा।