1 शमूएल 25:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 दाविद ने फौरन अपने आदमियों से कहा, “सब लोग अपनी-अपनी तलवार बाँध लो!”+ उन सबने अपनी-अपनी तलवार बाँध ली और दाविद ने भी अपनी तलवार बाँध ली। दाविद के साथ करीब 400 आदमी निकल पड़े जबकि 200 आदमी सामान की देखभाल के लिए रह गए। 1 शमूएल 30:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 दाविद फौरन अपने 600 आदमियों+ को लेकर निकल पड़ा। जब वे दूर बसोर घाटी* के पास पहुँचे तो उसके कुछ आदमी वहाँ रुक गए।
13 दाविद ने फौरन अपने आदमियों से कहा, “सब लोग अपनी-अपनी तलवार बाँध लो!”+ उन सबने अपनी-अपनी तलवार बाँध ली और दाविद ने भी अपनी तलवार बाँध ली। दाविद के साथ करीब 400 आदमी निकल पड़े जबकि 200 आदमी सामान की देखभाल के लिए रह गए।
9 दाविद फौरन अपने 600 आदमियों+ को लेकर निकल पड़ा। जब वे दूर बसोर घाटी* के पास पहुँचे तो उसके कुछ आदमी वहाँ रुक गए।