1 शमूएल 23:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 तब दाविद और उसके आदमी फौरन कीला छोड़कर भाग गए। दाविद के साथ करीब 600 आदमी थे।+ वे जहाँ भी जा सकते थे वहाँ चले गए। शाऊल को खबर मिली कि दाविद कीला से भाग गया है इसलिए वह उसका पीछा करने वहाँ नहीं गया। 1 शमूएल 27:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 इसलिए दाविद अपने 600 आदमियों+ को लेकर गत के राजा आकीश+ के पास चला गया जो माओक का बेटा था।
13 तब दाविद और उसके आदमी फौरन कीला छोड़कर भाग गए। दाविद के साथ करीब 600 आदमी थे।+ वे जहाँ भी जा सकते थे वहाँ चले गए। शाऊल को खबर मिली कि दाविद कीला से भाग गया है इसलिए वह उसका पीछा करने वहाँ नहीं गया।