-
1 इतिहास 11:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 कुछ समय बाद सभी इसराएली हेब्रोन में दाविद के पास इकट्ठा हुए+ और कहने लगे, “देख, तेरे साथ हमारा खून का रिश्ता है।*+ 2 बीते समय में जब शाऊल राजा था, तब तू ही लड़ाइयों में इसराएल की अगुवाई करता था।+ तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझसे कहा था, ‘तू एक चरवाहे की तरह मेरी प्रजा इसराएल की देखभाल करेगा और इसराएल का अगुवा बनेगा।’”+ 3 इस तरह इसराएल के सभी मुखिया हेब्रोन में राजा के पास आए और दाविद ने हेब्रोन में यहोवा के सामने उनके साथ एक करार किया। फिर उन्होंने दाविद का अभिषेक करके उसे इसराएल का राजा ठहराया,+ ठीक जैसे यहोवा ने शमूएल से कहलवाया था।+
-