1 शमूएल 16:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मगर यहोवा ने शमूएल से कहा, “उसके रंग-रूप या उसके ऊँचे कद पर मत जा+ क्योंकि मैंने उसे ठुकरा दिया है। परमेश्वर का देखना इंसान के देखने जैसा नहीं है। इंसान सिर्फ बाहरी रूप देखता है, मगर यहोवा दिल देखता है।”+ भजन 17:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 तूने मेरा दिल जाँचा, रात के वक्त मुझे परखा,+तूने मुझे शुद्ध किया है,+तू पाएगा कि मैंने कोई साज़िश नहीं की,न ही अपने मुँह से कोई पाप किया।
7 मगर यहोवा ने शमूएल से कहा, “उसके रंग-रूप या उसके ऊँचे कद पर मत जा+ क्योंकि मैंने उसे ठुकरा दिया है। परमेश्वर का देखना इंसान के देखने जैसा नहीं है। इंसान सिर्फ बाहरी रूप देखता है, मगर यहोवा दिल देखता है।”+
3 तूने मेरा दिल जाँचा, रात के वक्त मुझे परखा,+तूने मुझे शुद्ध किया है,+तू पाएगा कि मैंने कोई साज़िश नहीं की,न ही अपने मुँह से कोई पाप किया।